HKRN Chowkidar Vacancy 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत आई चौकीदार पदों पर भर्ती

Telegram Channel Join Now

HKRN Chowkidar Vacancy 2023 : हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न विभागों में कच्चे कर्मचारियों को ऑनलाइन माध्यम से नौकरी प्रदान करने के लिए Haryana Kaushal Rojgar Nigam Limited HKRN की शुरुआत की गई है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अनेक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, इनमें से इस पोस्ट में हम Chowkidar (चौकीदार) भर्ती के बारे में जानकारी देंगे। जो भी उम्मीदवार इन नई निकली हुई भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे पहले पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर के आवेदन कर सकते हैं।

HKRN Chowkidar Vacancy 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत आई चौकीदार पदों पर भर्ती
HKRN Chowkidar Vacancy

HKRN Chowkidar Vacancy 2023

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल के तहत समय-समय पर कई पदों पर नई भर्तियां निकाली जाती रहती हैं। जो भी नई भर्ती निकाली जाएंगी उसकी सुचना हम अपनी इस वेबसाइट पर अपडेट करते रहेंगे। इस पोर्टल के तहत कई प्रकार के पदों की कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भर्ती निकाली जाती है।

HKRN Chowkidar Vacancy 2023 Overview

पोर्टल का नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN)
पोस्ट का नामChowkidar (चौकीदार)
आवेदन शुरू28 जून 2023
आवेदन खत्म6 जुलाई 2023
कुल पद203
जॉब का स्थानहरियाणा
भर्ती प्रकारकॉन्ट्रैक्ट आधारित भर्ती
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/

HKRN Chowkidar Vacancy 2023 पोस्ट नाम

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल के तहत विभिन्न विभागों में Chowkidar (चौकीदार) पदों की भर्ती की जाएगी, जैसे ही आधिकारिक सुचना आती है हम यहाँ पर अपडेट कर देंगे –

पोस्ट का नामजॉब का स्थान
Chowkidar (चौकीदार)हरियाणा

HKRN Chowkidar Vacancy 2023 शैक्षणिक योग्यता

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल के तहत निकली हुई भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से है –

  • Chowkidar (चौकीदार) : उम्मीदवार ने किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8 वीं पास किया हुआ हो।

HKRN Chowkidar Vacancy 2023 आयु सीमा

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के तहत निकली हुई विभिन्न भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के नियमों के तहत होगी।

  • आयु सीमा : 18 से 42 वर्ष

HKRN Chowkidar Vacancy 2023 सैलरी

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के तहत जिन भी उम्मीदवारों का Chowkidar (चौकीदार) पोस्ट के लिए चयन किया जाएगा, उनको सैलरी निगम के नियमों के आधार पर दी जाएगी। निगम के तहत भर्ती होने पर उम्मीदवार की सैलरी दस हजार रूपये से शुरू हो जाती है और अलग-अलग पोस्ट के लिए सैलरी अलग-अलग होती है।

HKRN Chowkidar Vacancy 2023 आवेदन शुल्क

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है।

  • UR/ Other Candidates : 236 रूपये

जो भी उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पोर्टल पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना है और निकाले गए पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

HKRN Chowkidar Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया HKRN के नियमों के अनुसार रहेगी। जिस हिसाब से पदों के लिए आवेदन माँगा जाएगा उनकी चयन प्रक्रिया पदों के हिसाब से अलग-अलग रहेगी। आवेदन प्रक्रिया में लगभग नीचे दिए गए स्टेप्स रहने वाले है –

  • शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट
  • स्किल टेस्ट (पदों के अनुसार)
  • इंटरव्यू
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

HKRN Chowkidar Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल के द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल पर चले जाएँ।
  • वहां पर आपको Job Advertisement का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने जिस भी पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गई है उनकी लिस्ट खुल जाएगी।
  • यहाँ पर आपको जिस भी भर्ती के लिए आवेदन करना है उसके सामने दिए गए अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यहाँ पर आपके सामने परिवार पहचान पत्र आईडी भरने का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ पर आपको फैमिली आईडी भरने के बाद अपना नाम सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर सबमिट कर देना है।

यह भी देखिए –

HKRN Driver Recruitment

HKRN Peon Recruitment

HKRN Chowkidar Recruitment 2023 Important Links

आवेदन पत्रआवेदन
HKRN Portalhttps://.hkrnl.itiharyana.gov.in/
HKRN Portal RegistrationRegistration
HKRN Chowkidar Vacancy अधिसूचनाअधिसूचना
HKRNL Enterprises Portal (प्राइवेट जॉब्स)HKRNL Enterprises Portal
HKRN Updatesयहाँ देखें

HKRN Chowkidar Vacancy 2023 FAQ

HKRN Chowkidar Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल द्वारा निकाली जाने वाली भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। पूरी जानकारी के लिए ऊपर दिए गए पोस्ट को पढ़ें।

HKRN Chowkidar Vacancy 2023 की अधिसूचना को कब जारी किया गया है?

हचौकीदार भर्ती के लिए अधिसूचना को 27 जून 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया गया है।

Leave a Comment