GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023 अधिसूचना जारी, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

Telegram Channel Join Now

GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023 : गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) हिसार ने हाल ही में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए के लिए अधिसूचना जारी की है जिसके तहत वर्क इंस्पेक्टर (Work Inspector), ग्राउंड्समैन (Grounds man) पदों को भरा जाएगा। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे इस पोस्ट से सारी जानकारी ले सकते हैं. गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) हिसार के द्वारा जारी की गई लेटेस्ट नॉन टीचिंग के बारे में पूरी जानकारी को आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।

GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023 अधिसूचना जारी, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन
GJU Non Teaching Vacancy

GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) हिसार के तहत समय-समय पर टीचिंग, नॉन टीचिंग पदों पर नई भर्तियां निकाली जाती रहती थी, जिसके लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) के तहत जो भी नई भर्ती निकाली जाएंगी उसकी सुचना हम अपनी इस वेबसाइट पर अपडेट करते रहेंगे।

GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023 Overview

पोर्टल का नामगुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU), हिसार
पोस्ट का नामWork Inspector, Grounds man
आवेदन शुरू5 जून 2023
आवेदन खत्म26 जून 2023
कुल पद03
जॉब का स्थानहरियाणा
भर्ती प्रकाररेगुलर भर्ती
आधिकारिक वेबसाइटगुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी

GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023 पोस्ट नाम

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) के तहत वर्क इंस्पेक्टर (Work Inspector), ग्राउंड्समैन (Grounds man) पदों की भर्ती की जाएगी, जिसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, ये पदों की सूचि इस प्रकार से हैं –

पोस्ट का नामपदों की संख्या
वर्क इंस्पेक्टर (Work Inspector)01
ग्राउंड्समैन (Grounds man)02

GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023 शैक्षणिक योग्यता

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) के तहत निकली हुई भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से है –

  • वर्क इंस्पेक्टर (Work Inspector) : उम्मीदवार ने किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल ब्रांच में डिप्लोमा पास किया हुआ हो और 10 वीं कक्षा तक हिंदी/संस्कृत विषय को पढ़ा हुआ हो।
  • ग्राउंड्समैन (Grounds man) : उम्मीदवार ने किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास किया हुआ हो और 10 वीं कक्षा तक हिंदी/संस्कृत विषय को पढ़ा हुआ हो।

GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023 आयु सीमा

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) के तहत निकली हुई विभिन्न भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा युनिवेर्सिटी के नियमों के तहत होगी।

  • आयु सीमा : 18 से 42 वर्ष
  • आरिक्षत वर्ग के उम्मीदवार को आयु में छूट मिलेगी

GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023 सैलरी

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) के तहत जिन भी उम्मीदवारों का वर्क इंस्पेक्टर (Work Inspector), ग्राउंड्समैन (Grounds man) पोस्ट के लिए चयन किया जाएगा, उनको सैलरी युनिवेर्सिटी के नियमों के आधार पर दी जाएगी। अलग-अलग पोस्ट के लिए सैलरी अलग-अलग होती है।

GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023 आवेदन शुल्क

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है।

  • UR/ Other Candidates : 800 रूपये
  • EWS/Female : 400 रूपये
  • SC/BC/PED/ESM : 200 रूपये

जो भी उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना है।

GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) के तहत वर्क इंस्पेक्टर (Work Inspector), ग्राउंड्समैन (Grounds man) भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया आयोग के नियमों के अनुसार रहेगी। जिस हिसाब से पदों के लिए आवेदन माँगा जाएगा उनकी चयन प्रक्रिया पदों के हिसाब से अलग-अलग रहेगी। आवेदन प्रक्रिया में लगभग नीचे दिए गए स्टेप्स रहने वाले है –

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) के द्वारा निकाली गई वर्क इंस्पेक्टर (Work Inspector), ग्राउंड्समैन (Grounds man) भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) के पोर्टल पर चले जाएँ।
  • वहां पर आपको Advertisement का सेक्शन मिल जाएगा।
  • यहाँ पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन मिल जाएगा, इसे ओपन करके ध्यान से पढ़ लें।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर सबमिट कर देना है।

यह भी देखिए –

Palwal Court Vacancy

FC College Hisar Recruitment

GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023 Important Links

आवेदन पत्रआवेदन
गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) वेबसाइटGJU
जीजेयू नॉन टीचिंग भर्ती अधिसूचनाअधिसूचना
हरियाणा कौशल रोजगार निगम Updatesयहाँ देखें

GJU Hisar Non Teaching Vacancy 2023 FAQ

GJU Hisar Non Teaching Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) द्वारा निकाली जाने वाली भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। पूरी जानकारी के लिए ऊपर दिए गए पोस्ट को पढ़ें।

GJU Hisar Non Teaching Recruitment 2023 की अधिसूचना को कब जारी किया गया है?

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) के तहत नॉन टीचिंग पदों पर की जाने वाली भर्ती को 30 मई 2023 को जारी कर दिया गया है।

Leave a Comment