Sainik School Rewari Vacancy 2023 : सैनिक स्कूल रेवाड़ी में आई विभिन्न पदों पर भर्ती

Telegram Channel Join Now

Sainik School Rewari Vacancy 2023 : सैनिक स्कूल रेवाड़ी (हरियाणा) की तरफ से हाल ही में विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट आधारित पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है. अधिसूचना के आधार पर मेडिकल ऑफिसर, टीजीटी (संस्कृत और सोशल साइंस), काउंसलर, नर्सिंग सिस्टर, पीटीआई, मेस मैनेजर और लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती की जाएगी। वे सभी उम्मीदवार जो सैनिक स्कूल रेवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इस भर्ती से संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट से देख सकते हैं।

Sainik School Rewari Vacancy 2023

सैनिक स्कूल रेवाड़ी की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट बेस पर जिन पदों के लिए भर्ती जारी की गई है इसकी अधिसूचना को 2 सितंबर को स्कूल की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है इसके लिए आवेदन 22 सितंबर 2023 तक किए जा सकते हैं।

Sainik School Rewari Vacancy 2023 : सैनिक स्कूल रेवाड़ी में आई विभिन्न पदों पर भर्ती
Sainik School Rewari Recruitment 2023

Sainik School Rewari Vacancy 2023 Overview

पोर्टल का नामसैनिक स्कूल रेवाड़ी (हरियाणा)
पोस्ट का नाममेडिकल ऑफिसर, टीजीटी (संस्कृत और सोशल साइंस), काउंसलर, नर्सिंग सिस्टर, पीटीआई, मेस मैनेजर और लोअर डिवीजन क्लर्क
आवेदन शुरू2 सितम्बर 2023
आवेदन खत्म22 सितम्बर 2023
कुल पद08
जॉब का स्थानहरियाणा
भर्ती प्रकारकॉन्ट्रैक्ट भर्ती
आधिकारिक वेबसाइटwww.ssrw.org

Sainik School Rewari Vacancy 2023 पद सूचि

सैनिक स्कूल रेवाड़ी (हरियाणा) के तहत निम्न पदों की भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है –

पोस्ट का नामपदों की संख्या
मेडिकल ऑफिसर01
टीजीटी (संस्कृत)01
टीजीटी (सोशल साइंस)01
काउंसलर01
नर्सिंग सिस्टर01
पीटीआई01
मेस मैनेजर01
लोअर डिवीजन क्लर्क01

Sainik School Rewari Vacancy 2023 शैक्षणिक योग्यता

सैनिक स्कूल रेवाड़ी के तहत निकली हुई भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से है –

पोस्ट का नामयोग्यता
मेडिकल ऑफिसरMBBS
टीजीटी (संस्कृत)BA (Related Subject), B.ED & CTET
टीजीटी (सोशल साइंस)BA (Related Subject), B.ED & CTET
काउंसलरPG (Psychology)
नर्सिंग सिस्टरNursing Diploma/ Degree + 5 Year Experience
पीटीआई10th + Diploma in related field
मेस मैनेजर10th + 5 Year related field Experience
लोअर डिवीजन क्लर्क10th + Typing

Sainik School Rewari Vacancy 2023 आयु सीमा

सैनिक स्कूल रेवाड़ी के तहत निकली हुई विभिन्न भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा निम्न प्रकार से होगी –

  • टीजीटी : 21 से 25 वर्ष
  • अन्य : 18 से 50 वर्ष

Sainik School Rewari Vacancy 2023 सैलरी

सैनिक स्कूल रेवाड़ी के तहत जिन भी उम्मीदवारों का विभिन्न पोस्ट के लिए चयन किया जाएगा, उनको सैलरी स्कुल के नियमों के आधार पर दी जाएगी। पदों के अनुसार सैलरी की जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें।

Sainik School Rewari Vacancy 2023 आवेदन शुल्क

सैनिक स्कूल रेवाड़ी द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को निम्न आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है।

  • UR : 500 रूपये
  • SC/ ST : 0 रूपये

जो भी उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें फॉर्म भर कर डाक्यूमेंट्स के साथ स्कुल के पते पर भिजवाना है।

Sainik School Rewari Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया

सैनिक स्कूल रेवाड़ी के द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया स्कूल के नियमों के अनुसार रहेगी। चयन प्रक्रिया में निम्न स्टेज रहेंगी –

  • लिखित परीक्ष/ इंटरव्यू/ स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

Sainik School Rewari Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

सैनिक स्कूल रेवाड़ी के द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले सैनिक स्कूल रेवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएँ।
  • वहां पर आपको रिक्रूटमेंट का सेक्शन मिल जाएगा।
  • यहाँ पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन मिल जाएगा, इसे ओपन करके ध्यान से पढ़ लें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले कर इसे भर कर डाक्यूमेंट्स के साथ निम्न पते पर भेज दें – “सैनिक स्कूल रेवाड़ी (हरियाणा)”।

यह भी देखिए –

HARTRON Haryana Recruitment

HKRN Peon Recruitment

Sainik School Rewari Vacancy 2023 Important Links

आवेदन पत्रआवेदन
सैनिक स्कूल रेवाड़ी वेबसाइट लिंकwww.ssrw.org
सैनिक स्कूल रेवाड़ी भर्ती अधिसूचनाअधिसूचना
HKRN Updatesयहाँ देखें

Sainik School Rewari Vacancy 2023 FAQ

Sainik School Rewari Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

सैनिक स्कूल रेवाड़ी द्वारा निकाली जाने वाली भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। पूरी जानकारी के लिए ऊपर दिए गए पोस्ट को पढ़ें।

Sainik School Rewari Recruitment 2023 की अधिसूचना को कब जारी किया गया है?

सैनिक स्कूल रेवाड़ी के तहत विभिन्न पदों पर की जाने वाली भर्ती को 2 सितम्बर 2023 को जारी कर दिया गया है।

Leave a Comment