HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 : सेफ्टी सुपरवाइजर पदों पर अधिसूचना जारी

Telegram Channel Join Now

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से राज्य के विभिन्न निजी क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए HKRNL Enterprises Portal को लॉन्च किया है। HKRNL Enterprises के तहत हाल ही में सेफ्टी सुपरवाइजर पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी उम्मीदवार इन नई निकली हुई भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे पहले पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर के आवेदन कर सकते हैं।

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल के तहत समय-समय पर नई भर्तियां निकाली जाती रहती हैं। जो भी उम्मीदवार पोर्टल के तहत निकली हुई भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पहले योग्यता को आधिकारिक अधिसूचना में चेक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 : सेफ्टी सुपरवाइजर पदों पर अधिसूचना जारी
HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 Overview

पोर्टल का नामHKRNL Enterprises
पोस्ट का नामसेफ्टी सुपरवाइजर
आवेदन शुरू6 अक्टूबर 2023
आवेदन खत्म20 अक्टूबर 2023
जॉब का स्थानहरियाणा
भर्ती प्रकारनिजी क्षेत्र भर्ती
आधिकारिक वेबसाइटhttps://enterprises.hkrnl.itiharyana.gov.in/

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 पोस्ट नाम

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल के तहत निम्न पदों पर भर्ती चल रही है –

पोस्ट का नामजॉब का स्थान
सेफ्टी सुपरवाइजरफतेहाबाद

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 शैक्षणिक योग्यता

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल के तहत निकली हुई भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से है –

सेफ्टी सुपरवाइजर : उम्मीदवार ने किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और समकक्ष में डिप्लोमा/ डिग्री किया हुआ हो। इसी के साथ सम्बंधित फील्ड में 6 साल का अनुभव हो.

HKRN Safety Supervisor October 2023 Vacancy Details

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 आयु सीमा

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल के तहत निकली हुई विभिन्न भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड और सम्बंधित कंपनी के तहत होगी।

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 सैलरी

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज के तहत जिन भी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उनको सैलरी कंपनी के नियमों के आधार पर दी जाएगी, हालाँकि उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन HKRNL Enterprises द्वारा किया जाएगा।

सेफ्टी सुपरवाइजर : 22500 रूपये महीना

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 आवेदन शुल्क

HKRNL Enterprises द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है।

  • UR/ Other Candidates : पोस्ट के हिसाब से

जो भी उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पोर्टल पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना है और निकाले गए पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल के द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया HKRNL Enterprises और भर्ती निकालने वाली कंपनी के अनुसार रहेगी। जिस हिसाब से पदों के लिए आवेदन माँगा जाएगा उनकी चयन प्रक्रिया पदों के हिसाब से अलग-अलग रहेगी। आवेदन प्रक्रिया में लगभग नीचे दिए गए स्टेप्स रहने वाले है –

  • शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट
  • स्किल टेस्ट (पदों के अनुसार)
  • इंटरव्यू
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल के द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल पर चले जाएँ।
  • वहां पर आपको Vacant Jobs का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने जिस भी पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गई है उनकी लिस्ट खुल जाएगी।
  • यहाँ पर आपको जिस भी भर्ती के लिए आवेदन करना है उसके सामने दिए गए अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यहाँ पर आपके सामने परिवार पहचान पत्र आईडी भरने का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ पर आपको फैमिली आईडी भरने के बाद अपना नाम सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर सबमिट कर देना है।

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 Important Links

आवेदन पत्रआवेदन
HKRNL Enterprises Portalhttps://enterprises.hkrnl.itiharyana.gov.in/
HKRNL Enterprises Candidate Registration/ ApplyRegistration/ Apply
HKRNL Enterprises Candidate Log-InCandidate Log-In
HKRN Updatesयहाँ देखें

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 FAQ

HKRN Enterprises Safety Supervisor Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

HKRNL Enterprises द्वारी निकाली जाने वाली भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है।

HKRNL Enterprises द्वारा सेफ्टी सुपरवाइजर की भर्ती किस जिले में की जाएगी?

फतेहाबाद जिले में।

Leave a Comment