HKRN Enterprises Advanced Security Professional Vacancy 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से राज्य के विभिन्न निजी क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए HKRNL Enterprises Portal को लॉन्च किया है। HKRNL Enterprises के तहत हाल ही में Advanced Security Professional पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी उम्मीदवार इन नई निकली हुई भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे पहले पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर के आवेदन कर सकते हैं।

HKRN Enterprises Advanced Security Professional Vacancy 2023
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल के तहत समय-समय पर नई भर्तियां निकाली जाती रहती हैं। जो भी उम्मीदवार पोर्टल के तहत निकली हुई भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पहले योग्यता को आधिकारिक अधिसूचना में चेक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
HKRN Enterprises Advanced Security Professional Vacancy 2023 Overview
पोर्टल का नाम | HKRNL Enterprises |
पोस्ट का नाम | Advanced Security Professional |
आवेदन शुरू | 20 सितम्बर 2023 |
आवेदन खत्म | 5 अक्टूबर 2023 |
जॉब का स्थान | हरियाणा |
भर्ती प्रकार | निजी क्षेत्र भर्ती |
आधिकारिक वेबसाइट | https://enterprises.hkrnl.itiharyana.gov.in/ |
HKRN Enterprises Advanced Security Professional Vacancy 2023 पोस्ट नाम
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल के तहत निम्न पदों पर भर्ती चल रही है –
पोस्ट का नाम | जॉब का स्थान |
Advanced Security Professional | हरियाणा |
HKRN Enterprises Advanced Security Professional Vacancy 2023 शैक्षणिक योग्यता
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल के तहत निकली हुई भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से है –
Advanced Security Professional : उम्मीदवार ने किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th पास किया हुआ हो। उम्मीदवार का चयन LSR GLOBAL SOLUTION PRIVATE LIMITED में होगा।

HKRN Enterprises Advanced Security Professional Vacancy 2023 आयु सीमा
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल के तहत निकली हुई विभिन्न भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड और सम्बंधित कंपनी के तहत होगी।
HKRN Enterprises Advanced Security Professional Vacancy 2023 सैलरी
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज के तहत जिन भी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उनको सैलरी कंपनी के नियमों के आधार पर दी जाएगी, हालाँकि उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन HKRNL Enterprises द्वारा किया जाएगा।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम कुशल, अर्ध कुशल व अकुशल उम्मीदवारों के लिए ₹12000 से ₹30000 तक वेतन के अंदर रोजगार को प्रदान करवाएगा।
Security Manager : ₹20000/ महीना
HKRN Enterprises Advanced Security Professional Vacancy 2023 आवेदन शुल्क
HKRNL Enterprises द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भर्ती के हिसाब से देना अनिवार्य है, जिसकी जानकारी आवेदन करते समय आपको प्राप्त हो जाएगी।
जो भी उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पोर्टल पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना है और निकाले गए पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
HKRN Enterprises Advanced Security Professional Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल के द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया HKRNL Enterprises और भर्ती निकालने वाली कंपनी के अनुसार रहेगी। जिस हिसाब से पदों के लिए आवेदन माँगा जाएगा उनकी चयन प्रक्रिया पदों के हिसाब से अलग-अलग रहेगी। आवेदन प्रक्रिया में लगभग नीचे दिए गए स्टेप्स रहने वाले है –
- शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट
- स्किल टेस्ट (पदों के अनुसार)
- इंटरव्यू
- मेडिकल एग्जामिनेशन
HKRN Enterprises Advanced Security Professional Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल के द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) इंटरप्राइजेज पोर्टल पर चले जाएँ।
- वहां पर आपको Vacant Jobs का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने जिस भी पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गई है उनकी लिस्ट खुल जाएगी।
- यहाँ पर आपको जिस भी भर्ती के लिए आवेदन करना है उसके सामने दिए गए अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ पर आपके सामने परिवार पहचान पत्र आईडी भरने का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ पर आपको फैमिली आईडी भरने के बाद अपना नाम सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर सबमिट कर देना है।
HKRN Enterprises Advanced Security Professional Vacancy 2023 Important Links
आवेदन पत्र | आवेदन |
HKRNL Enterprises Portal | https://enterprises.hkrnl.itiharyana.gov.in/ |
HKRNL Enterprises Candidate Registration/ Apply | Registration/ Apply |
HKRNL Enterprises Candidate Log-In | Candidate Log-In |
HKRN Updates | यहाँ देखें |
HKRN Enterprises Advanced Security Professional Vacancy 2023 FAQ
HKRN Enterprises Advanced Security Professional Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
HKRNL Enterprises द्वारी निकाली जाने वाली भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है।
HKRNL Enterprises द्वारा जारी Advanced Security Professional पदों की भर्ती शुरू होने की तारीख क्या है?
20 सितम्बर 2023
Respected sir, when will be the result out for tax- inspector nd superintendent post! here m waiting this result near about 18 of September!