HKRN Radiographer Vacancy 2023 : हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न विभागों में कच्चे कर्मचारियों को ऑनलाइन माध्यम से नौकरी प्रदान करने के लिए Haryana Kaushal Rojgar Nigam Limited HKRN की शुरुआत की गई है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से हाल ही में अनेक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, इनमें से इस पोस्ट में हम Radiographer & Radiographer Technician पदों पर भर्ती के बारे में जानकारी देंगे। वे सभी उम्मीदवार जो इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पहले पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर के आवेदन कर सकते हैं।

HKRN Radiographer Vacancy 2023
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के सरकारी विभागों और प्राइवेट विभागों में कॉन्ट्रैक्ट आधारित भर्तियां करवाई जाती है. इस पोर्टल के तहत ग्रुप डी, ग्रुप सी लेवल के पदों को भरा जाता है. जिस भी विभाग को मैनपॉवर की जरुरत होती है वे निगम को पत्र लिख कर भर्ती करवाने की सुचना दे देते हैं. जिसके बाद निगम द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाती है.
HKRN Radiographer Vacancy 2023 Overview
पोर्टल का नाम | हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) |
पोस्ट का नाम | Radiographer & Radiographer Technician |
आवेदन शुरू | 17 अगस्त 2023 (Radiographer – 19 अगस्त 2023) |
आवेदन खत्म | 31 अगस्त 2023 |
कुल पद | – |
जॉब का स्थान | हरियाणा |
भर्ती प्रकार | कॉन्ट्रैक्ट आधारित भर्ती |
आधिकारिक वेबसाइट | https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ |
HKRN Radiographer Vacancy 2023 पोस्ट नाम
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल के तहत विभिन्न विभागों में Radiographer & Radiographer Technician पदों की भर्ती की जाएगी, जैसे ही आधिकारिक सुचना आती है हम यहाँ पर अपडेट कर देंगे –
पोस्ट का नाम | जॉब का स्थान |
Radiographer & Radiographer Technician | हरियाणा |
HKRN Radiographer Vacancy 2023 शैक्षणिक योग्यता
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल के तहत निकली हुई भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से है –
- Radiographer & Radiographer Technician : उम्मीदवार ने किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी सम्बंधित विषय (Radiography) में डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन पास किया हुआ हो। इसी के साथ आवेदक ने 10वीं तक हिंदी/ संस्कृत विषय पढ़ा हुआ हो.
HKRN Radiographer Vacancy 2023 आयु सीमा
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के तहत निकली हुई विभिन्न भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के नियमों के तहत होगी।
- आयु सीमा : 18 से 42 वर्ष
HKRN Radiographer Vacancy 2023 सैलरी
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के तहत जिन भी उम्मीदवारों का Radiographer & Radiographer Technician पोस्ट के लिए चयन किया जाएगा, उनको सैलरी निगम के नियमों के आधार पर दी जाएगी। निगम के तहत भर्ती होने पर उम्मीदवार की सैलरी दस हजार रूपये से शुरू हो जाती है और अलग-अलग पोस्ट के लिए सैलरी अलग-अलग होती है।
HKRN Radiographer Vacancy 2023 आवेदन शुल्क
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है।
- UR/ Other Candidates : 236 रूपये
जो भी उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पोर्टल पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना है और निकाले गए पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
HKRN Radiographer Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया HKRN के नियमों के अनुसार रहेगी। जिस हिसाब से पदों के लिए आवेदन माँगा जाएगा उनकी चयन प्रक्रिया पदों के हिसाब से अलग-अलग रहेगी। आवेदन प्रक्रिया में लगभग नीचे दिए गए स्टेप्स रहने वाले है –
- शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट
- स्किल टेस्ट (पदों के अनुसार)
- इंटरव्यू
- मेडिकल एग्जामिनेशन
HKRN Radiographer Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल के द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल पर चले जाएँ।
- वहां पर आपको Job Advertisement का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने जिस भी पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गई है उनकी लिस्ट खुल जाएगी।
- यहाँ पर आपको जिस भी भर्ती के लिए आवेदन करना है उसके सामने दिए गए अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ पर आपके सामने परिवार पहचान पत्र आईडी भरने का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ पर आपको फैमिली आईडी भरने के बाद अपना नाम सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर सबमिट कर देना है।
यह भी देखिए –
HKRN Radiographer Recruitment 2023 Important Links
आवेदन | आवेदन |
HKRN Portal | https://.hkrnl.itiharyana.gov.in/ |
HKRN Portal Registration | Registration |
HKRN Radiographer Vacancy अधिसूचना | अधिसूचना |
HKRNL Enterprises Portal (प्राइवेट जॉब्स) | HKRNL Enterprises Portal |
HKRN Updates | यहाँ देखें |
HKRN Radiographer Vacancy 2023 FAQ
HKRN Radiographer Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल द्वारा निकाली जाने वाली भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। पूरी जानकारी के लिए ऊपर दिए गए पोस्ट को पढ़ें।
HKRN Radiographer Vacancy 2023 की अधिसूचना को कब जारी किया गया है?
रेडियोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना को 17 अगस्त 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया गया है।