हरियाणा सरकार द्वारा निजी विभागों में युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए HKRNL Enterprises Portal की शुरुआत की गई है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड इंटरप्राइजेज की स्थापना 30 अप्रैल 2023 को की गई और पोर्टल को भी लांच कर दिया गया है।

वे सभी उद्योगपति जो कि अपने उद्योग हेतु इस पोर्टल के माध्यम से मैनपावर चाहते हैं, इस पोर्टल पर जा कर पंजीकरण करा सकते हैं।

रोजगार प्राप्त करने के लिए योग्य उम्मीदवार भी खुद को इस पोर्टल पर पंजीकृत कर सकते हैं।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम इसके तहत कुशल, अर्ध कुशल व अकुशल उम्मीदवारों के लिए ₹12000 से ₹30000 तक के वेतन में रोजगार को प्रदान करवाएगा।

HKRNL Enterprises Portal पर युवा रजिस्ट्रेशन कैसे करें? स्टेप 1 : रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

HKRNL Enterprises Portal पर युवा रजिस्ट्रेशन कैसे करें? स्टेप 2 : वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिखाई देगा

HKRNL Enterprises Portal पर युवा रजिस्ट्रेशन कैसे करें? स्टेप 3 : यहाँ पर सारी डिटेल्स भर कर सबमिट कर देना है

HKRNL Enterprises Portal पर रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज? परिवार पहचान पत्र मोबाइल नंबर मेल आईडी पासपोर्ट साइज फोटो

HKRNL Enterprises Portal की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर  क्लिक करें -