HKRN Score Card 2023 : HKRN पोर्टल पर स्कोर कार्ड चेक कैसे करें?

Telegram Channel Join Now

HKRN Score Card 2023 : हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश विभिन्न सरकारी विभागों और अन्य सरकार के तहत कार्य करने वाले विभागों में कच्चे कर्मचारियों (Group C & Group D) की भर्ती करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार योजना के तहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम की स्थापना की गई है. इस योजना की शुरुआत होने से पहले राज्य में इन सभी प्रकार की भर्तियों को डीसी रेट के माध्यम से करवाया जाता था.

HKRN Score Card 2023 : पोर्टल पर जारी हुए स्कोर कार्ड; यहाँ से करें चेक
HKRN Score Card

हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा समय-समय पर अनेक पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करके ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते है. इन भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया निगम के हिसाब से की जाती है, जिसमें कोई भी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाता है. चयन प्रक्रिया के हिसाब से उम्मीदवार के जितने भी नंबर/ स्कोर बनता है जिसे HKRN Score Card कहा जाता है, उसको पोर्टल पर प्रकाशित किया जाता है. HKRN Score Card को चेक करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका आप इस पोस्ट से पढ़ सकते हैं.

HKRN Portal Overview

योजना का नामHaryana Kaushal Rojgar Yojana
पोर्टल का नामHaryana Kaushal Rojgar Nigam Limited (HKRN)
पोर्टल की शुरुआत2021
ब्लॉग पोस्ट का नामHKRN Score Card
विभाग का नामहरियाणा कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग
पोर्टल का कार्यअनुबंध आधारित भर्ती
पोर्टल शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर0172-4041234
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/

HKRN Score Card 2023

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा समय-समय पर कई कॉन्ट्रैक्ट पोस्ट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है. जो भी उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन के हिसाब से मांगी गई योग्यता रखते हैं, वे इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन का कार्य पूरा होने के बाद पोर्टल द्वारा आवेदन फॉर्म को चेक किया जाता है और जो भी उम्मीदवार मेरिट लिस्ट के हिसाब से योग्य पाया जाता है, उन्हें नौकरी प्रदान की जाती है.

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को नौकरी प्रदान करने के लिए कोई भी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाता है, बल्कि जो भी सिलेक्शन प्रोसेस निगम के द्वारा बनाया गया है, उसके हिसाब से युवाओं को नौकरी प्रदान की जाती है.

HKRN Selection Criteria

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक चयन प्रक्रिया निर्धारित की गई है. निगम के तहत जिन भी पदों की भर्ती की जाएगी उसके लिए चयन प्रक्रिया में कोई भी टेस्ट या इंटरव्यू नहीं होगा. अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा, फिर HKRN Selection Criteria क्या है? चलिए इसके बारे में बताते हैं.

चयन प्रक्रिया में विभिन्न के पैरामीटर के आधार पर अंकों का आवंटन किया गया है. पैरामीटर के आधार पर उम्मीदवार को जितने अधिकतम अंक दिए जाएंगे वो निचे तालिका में दिए गए हैं.

पैरामीटरअधिकतम अंक
सालाना परिवार की आय40 अंक
उम्मीदवार की आयु15 अंक
आवश्यक योग्यता के अलावा अन्य कौशल योग्यता20 अंक
सामाजिक आर्थिक मापदंड5 अंक
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा10 अंक
Ease of Deployment – संबंधित जिले के रहने वाले उम्मीदवार10 अंक
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (MMAPUY) लाभार्थी50 अंक
कुल अंक150 अंक
HKRN Selection Process Parameter Marks

HKRN Selection Process में उपर दिए गए पैरामीटर के हिसाब से अगर दो उम्मीदवार के बराबर अंक बनते हैं तो उन दोनों में से किसका चयन किया जाएगा? वह चयन प्रक्रिया निम्न रूप से लागु की जाएगी –

  • मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थी आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदक जिसकी आयु अधिक होगी उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदन कर्ता जिसके परिवार की सालाना आय कम होगी उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदक जो कि रूरल (Rural) एरिया से होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी।

अगर आप निगम के तहत सिलेक्शन प्रक्रिया को विस्तार में जानना चाहते हैं, तो निचे दिए गए लिंक से देखें –

HKRN Score Card 2023 चेक कैसे करें?

निगम द्वारा जिन भी उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन किया होता है उन हर उम्मीदवार के लिए HKRN Score Card जारी किया जाता है. HKRN Score Card 2023 को इस तरह से चैक करें –

स्टेप-1 : सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएँ जिसका लिंक हमने इम्पोर्टेन्ट लिंक्स वाले सेक्शन में दिया है।

स्टेप-2 : पोर्टल पर आपको मेनू टैब में Candidate Login का ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

HKRN Form Status Candidate Login

स्टेप-3 : इसके बाद उम्मीदवार के सामने यूजर लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करके लॉगिन कर लेना है. जैसा कि निचे फोटो में दिखाया गया है.

स्टेप-4 : लॉगिन हो जाने के बाद उम्मीदवार के सामने उसका डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहाँ पर उम्मीदवार अपना HKRN Score Card Check कर सकते हैं.

HKRN Score Card Post Wise चेक कैसे करें?

उम्मीदवारों ने जिन भी भर्ती के लिए आवेदन किया होता है, तो उसी भर्ती के लिए वे अपना स्कोर कार्ड भी चेक कर सकते हैं. HKRN Score Card Post Wise को इस तरह से चैक करें –

स्टेप-1 : सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएँ।

स्टेप-2 : पोर्टल पर आपको मेनू टैब में Job Advertisement का ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

स्टेप-3 : इसके बाद उम्मीदवार के सामने सम्बंधित पोस्ट की भर्ती के सामने लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करके लॉगिन कर लेना है.

स्टेप-4 : लॉगिन हो जाने के बाद यहाँ पर उम्मीदवार Tentative Score Card पर क्लिक करके अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें –

HKRN Score Card 2023 Important Links

HKRN Portalhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/
HKRN Status Checkयहाँ देखें
HKRN Registrationयहाँ देखें
HKRN Feedbackयहाँ देखें
HKRN Updatesयहाँ देखें

HKRN Score Card 2023 FAQ

HKRN स्कोर कार्ड चेक कैसे करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत रजिस्ट्रेशन करने के बाद स्कोर कार्ड चेक करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है, जिसकी पूरी जानकरी इस पोस्ट में कवर की गई है।

HKRN Score Card को चेक करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

स्कोर कार्ड को चेक करने के लिए पोर्टल पर जिस फ़ोन नंबर से रजिस्ट्रेशन किया था, सिर्फ उस नंबर की आवश्यकता होती है।

Leave a Comment