HKRN Registration 2023 | Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration Online

Telegram Channel Join Now

HKRN Registration 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) लिमटेड, हरियाणा सरकार द्वारा बनाया गया एक पोर्टल है, जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी विभागों और राज्य सरकार के तहत काम करने वाले अन्य संस्थानों में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती की जाती है। इस पोर्टल की शुरुआत होने से पहले इन सभी विभागों में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती को ठेकेदार के माध्यम से किया जाता था।

HKRN Registration 2023 | Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration Online
HKRN Registration

पोर्टल की शुरआत होने से राज्य में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती को ऑनलाइन माध्यम से करवाया जा रहा है, जिसके लिए उम्मीदवार को पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी होता है. इस ब्लॉग पोस्ट में हम हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल, HKRN Registration, के बारे में जानेंगे और इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल से बताएंगे।

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration Online

हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत सरकार द्वारा युवाओं को सीधे तरीके से नौकरी प्रदान करने के लिए की गई है ताकि नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा के तहत होने वाली धांधली को खत्म किया जा सके। अब राज्य में जो भी कच्चे कर्मचारियों की भर्ती निकाली जाएंगी वह सीधी पोर्टल पर ही अपडेट करी जाएंगी, ताकि उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर ही सीधा अपनी योग्यता के अनुसार भर्तियों के लिए आवेदन कर सकें।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल के माध्यम से जो भी युवा नौकरी पाना चाहते हैं, उनको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है। इस पोर्टल पर दो तरह की रजिस्ट्रेशन होते हैं पहला उनका जिनके पास किसी भी सरकारी संस्थान में नौकरी का अनुभव हो और दूसरा उनका जिनके पास कोई भी अनुभव ना हो। फ़िलहाल पहले प्रकार के रजिस्ट्रेशन चालू हैं.

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल क्या है?

HKRN Enterprises Portal क्या है?

HKRN Registration 2023 Overview

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) की शुरुआत युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु की गई है।

पोर्टल का नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल
विभाग का नामहरियाणा कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग
पोर्टल का कार्यकच्चे कर्मचारियों की भर्ती
पोर्टल शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration Online कैसे करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) लिमटेड पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को कुछ बेसिक से स्टेप्स को फॉलो करना है। रजिस्ट्रेशन करने से पहले जिन भी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है वो उम्मीदवार के पास होना जरुरी है।

HKRN Portal Registration डॉक्यूमेंटस लिस्ट

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) लिमटेड पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –

  • परिवार पहचान पत्र
  • उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • हरियाणा रिहायसी प्रमाण पत्र
  • इ मेल आईडी
  • शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  • अनुभव सर्टिफिकेट (Experience Certificate)

HKRN Online Registration

ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स लिस्ट के साथ हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल पर रेगिस्ट्रशन उम्मीदवार स्वयं ही कर सकता है। खुद से रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गए स्टेप्स को देख सकते हैं जिसमें हमने आसान शब्दों में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को समझाया है।

स्टेप-1 : सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएँ जिसका लिंक हमने इम्पोर्टेन्ट लिंक्स वाले सेक्शन में दिया है।

स्टेप-2 : पोर्टल पर आपके बाएं हाथ की तरफ मेनू टैब में रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

स्टेप-3 : इसके बाद उम्मीदवार के सामने परिवार पहचान पत्र आईडी यानि की फैमिली आईडी भरने का ऑप्शन आएगा। अभी फ़िलहाल जिन भी उम्मीदवारों के पास हरियाणा सरकार के तहत किसी भी विभाग में कार्य किये जाने का अनुभव है, उन्हीं के रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। जल्द ही बाकि सभी के रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएंगे।

स्टेप-4 : फैमिली आईडी भर देने के बाद डिस्प्ले मेंबर्स पर क्लिक कर देना है, जैसा की उपर दिखाया गया है।

स्टेप-5 : इसके बाद जो भी फैमिली मेंबर्स की सूचि ओपन होगी उसमें से अपना नाम सलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर लेना है और बाद में फॉर्म को सबमिट कर देना है।

इस तरह से ऊपर दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कम्पलीट कर सकते हैं. एक बार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाता है तो आप इस पोर्टल पर निकलने वाली भर्तियों के लिए सीधा आवेदन कर सकते हैं।

HKRN Portal Registration के लिए आयु सीमा क्या है?

वे सभी उम्मीदवार जो हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत निकलने वाली भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उनके लिए निगम द्वारा एक आयु सीमा निर्धारित की गई है. जो भी उम्मीदवार उस आयु सीमा के अंदर आते हैं वे सभी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है और नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

HKRN Registration आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) द्वारा आयु के हिसाब से उम्मीदवारों को पोर्टल के तहत निकलने वाली भर्तियों में वरीयता दी जाने के बारे में कहा गया है. ये वरीयता निम्न अनुसार दी जाएगी।

वरीयताआयु सीमा
पहली30 से 36 साल
दूसरी36 से 42 साल
तीसरी24 से 30 साल
चौथी18 से 24 साल

HKRN Portal Registration आवेदन शुल्क

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल पर जो भी उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करते हैं और निगम द्वारा निकाले जाने वाली भर्तियों के लिए आवेदन करते हैं उनको इसके लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होता है.

HKRN Registration Application Fee : 0 रूपये

HKRN Registration 2023 Important Links

HKRN Portalhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/
HKRN Registrationयहाँ देखें
HKRN फॉर्म स्टेटसApplication Status
HKRNL Enterprises Portal (प्राइवेट जॉब्स)HKRNL Enterprises Portal
HKRN Updatesयहाँ देखें

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration Online FAQ

हरियाणा कौशल रोजगार निगम रजिस्ट्रेशन के लिए आयु सीमा क्या है?

उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

HKRN Online Registration Haryana कैसे करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है, जिसकी पूरी जानकरी इस पोस्ट में कवर की गई है।

Leave a Comment