HKRN Feedback 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर ऐसे फीडबैक दर्ज करें

Telegram Channel Join Now

HKRN Feedback 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) लिमटेड, हरियाणा सरकार द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसके तहत हरियाणा राज्य के सभी सरकारी विभागों और राज्य सरकार के तहत काम करने वाले अन्य संस्थानों में कॉन्ट्रैक्ट आधारित (कच्चे कर्मचारियों) की भर्ती की जाती है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल की शुरुआत होने से पहले राज्य के इन सभी विभागों में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती को ठेकेदार के माध्यम से किया जाता था।

HKRN Feedback

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल पर नौकरियों के लिए आवेदन करने के आलावा एक फीडबैक दर्ज करने का भी विकल्प दिया हुआ है, जहाँ पर जा कर उम्मीदवार पोर्टल को लेकर जो भी उनके अनुभव रहे हैं, उनको साझा कर सकते हैं. पोर्टल पर फीडबैक किस तरह से दर्ज कर सकते हैं उसकी जानकारी हम इस पोस्ट में देने वाले हैं.

HKRN Feedback

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर कोई भी उम्मीदवार, कंपनी या एम्प्लॉई किसी भी प्रकार का फीडबैक को दर्ज करना चाहते है, तो वो कैसे कर सकते हैं. हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर फीडबैक को ऑनलाइन ही घर बैठे दर्ज कर सकते हैं, इसके बारे में पूरी डिटेल से हम इस पोस्ट में बताएंगे।

HKRN Portal Overview

योजना का नामहरियाणा कौशल रोजगार योजना
पोर्टल का नामHKRN Portal
विभाग का नामहरियाणा कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग
पोर्टल का कार्यअनुबंध आधारित भर्ती
पोर्टल शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/
पोर्टल कांटेक्ट ईमेल आईडीhkrn.gov@gmail.com

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल क्या है?

HKRN Enterprises Portal क्या है?

HKRN Feedback दर्ज कैसे करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल पर किसी भी फीडबैक को दर्ज करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।

HKRN Feedback Step by Step Process

स्टेप-1 : सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएँ, जिसका लिंक हमने इम्पोर्टेन्ट लिंक्स वाले सेक्शन में दिया है।

स्टेप-2 : पोर्टल पर आपको मेनू टैब में Grievance/ Feedback का ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Feedback पर क्लिक कर दें।

HKRN Feedback Step-1

स्टेप-3 : इसके बाद उम्मीदवार के सामने “Are You” का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमे से आप Candidate/Employee/ Department जो भी हैं उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है. मैंने इसमें कैंडिडेट का चुनाव किया है.

HKRN Feedback Step-2

स्टेप-4 : इसके बाद मोबाइल नंबर भर कर Send OTP पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करके सबमिट कर देना है.

स्टेप-5 : इसके बाद आपके सामने निचे दिए गई इमेज वाला पेज खुल जाएगा, जहाँ पर आपको अपना फीडबैक भर कर सबमिट फीडबैक पर क्लिक कर देना है.

HKRN Candidate Feedback Form

स्टेप-6 : इस तरह से आप आसानी से पोर्टल पर फीडबैक को सबमिट कर सकते हैं.

HKRN Grievance Lodge कैसे करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल पर किसी भी कम्प्लेन को दर्ज करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।

HKRN Grievance Lodge Step by Step Process

स्टेप-1 : सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएँ, जिसका लिंक हमने इम्पोर्टेन्ट लिंक्स वाले सेक्शन में दिया है।

स्टेप-2 : पोर्टल पर आपको मेनू टैब में Grievance का ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

स्टेप-3 : इसके बाद उम्मीदवार के सामने Lodge Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर देना है. जहाँ पर आपको Are You? वाले सेक्शन में Register Candidate/ Department में से विकल्प जो भी विकल्प चुनना है वो चुन लेना है.

स्टेप-4 : इसके बाद आपके सामने निचे दिए गई इमेज वाला पेज खुल जाएगा, जहाँ पर आपको Are You? वाले सेक्शन में Register Candidate/ Department में से विकल्प जो भी विकल्प चुनना है वो चुन लेना है.

स्टेप-5 : इसके बाद अगर आप कैंडिडेट विकल्प का चुनाव करते हैं तो आपके सामने मोबाइल नंबर भरने का विकल्प आएगा, जैसा कि निचे दिखाया गया है. अगर डिपार्टमेंट का चुनाव करते हैं तो डिपार्टमेंट का नाम और मोबाइल नंबर भरने का विकल्प आएगा. सही जानकारी भर कर सबमिट पर क्लिक कर देना है.

स्टेप-7 : इसके बाद आप जो भी कंप्लेंट करना चाहते है वो लिख कर सबमिट कर सकते हैं.

HKRN Feedback 2023 Important Links

HKRN Portalhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/
HKRN Feedbackयहाँ देखें
HKRN Grievanceयहाँ देखें
HKRN फॉर्म स्टेटसApplication Status
HKRN Updatesयहाँ देखें

HKRN Feedback FAQ

HKRN Feedback कैसे दर्ज करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) पोर्टल पर फीडबैक दर्ज करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है, जिसकी पूरी जानकरी इस पोस्ट में कवर की गई है.

HKRN पोर्टल पर कौन Feedback दर्ज कर सकता है?

कैंडिडेट, कंपनी और डिपार्टमेंट सभी

Leave a Comment