HKRN PEA Score Card 2023 : पोर्टल पर जारी हुए स्कोर कार्ड; यहाँ से करें चेक

Telegram Channel Join Now

HKRN PEA Score Card 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा हाल ही में शारीरिक शिक्षा सहायक (Physical Education Assistant) के पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से 8 अगस्त 2023 तक मांगे गए. थे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 8 अगस्त 2023 को खत्म हो गई है. अब इसके बाद हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने इस भर्ती के लिए जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उनके स्कोर कार्ड को जारी कर दिया है.

HKRN PEA Score Card 2023 : पोर्टल पर जारी हुए स्कोर कार्ड; यहाँ से करें चेक
HKEN PEA Score Card 2023

आप में से जिन भी उम्मीदवारों ने शारीरिक शिक्षा सहायक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे सभी निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. HKRN PEA Score Card 2023 को चेक करने की प्रक्रिया आप इस पोस्ट से पढ़ सकते हैं.

HKRN PEA Score Card 2023 Overview

पोर्टल का नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN)
पोस्ट का नामशारीरिक शिक्षा सहायक
आवेदन शुरू28 जुलाई 2023
आवेदन खत्म8 अगस्त 2023
कुल पद2000
जॉब का स्थानहरियाणा
भर्ती प्रकारकॉन्ट्रैक्ट आधारित भर्ती
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/

पदों की संख्या

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल के तहत शारीरिक शिक्षा सहायक पदों पर निकाली गई भर्ती के पदों की संख्या निम्न है –

पोस्ट नामकुल पद
शारीरिक शिक्षा सहायक2000

शैक्षणिक योग्यता

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल के तहत निकली Haryana Kaushal Rojgar Nigam PEA Vacancy 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से है –

शारीरिक शिक्षा सहायक : उम्मीदवार ने का सम्बंधित क्षेत्र में 10 साल का अनुभव हो. उम्मीदवार द्वारा 10वीं कक्षा तक हिंदी/संस्कृत पढ़ा हुआ हो.

आयु सीमा

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के तहत निकली हुई विभिन्न भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के नियमों के तहत होगी।

  • आयु सीमा : 18 से 42 वर्ष

सैलरी

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के तहत जिन भी उम्मीदवारों का शारीरिक शिक्षा सहायक पोस्ट के लिए चयन किया जाएगा उनको सैलरी निगम के नियमों के आधार पर दी जाएगी।

शारीरिक शिक्षा सहायक : 30 हजार रूपये प्रतिमाह

HKRN PEA Score Card 2023 चेक कैसे करें?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा शारीरिक शिक्षा सहायक (Physical Education Assistant) पदों की भर्ती के लिए स्कोर कार्ड को जारी कर दिया है. HKRN PEA Score Card 2023 चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

स्टेप-1 : सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएँ।

स्टेप-2 : पोर्टल पर होम पेज पर आपको निचे फोटो में दिए गए ऑप्शन नजर आएँगे, यहाँ पर आपको “Login” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

HKRN PEA Score Card Check Step-1

स्टेप-3 : इसके बाद उम्मीदवार के सामने यूजर लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करके लॉगिन कर लेना है. जैसा कि निचे फोटो में दिखाया गया है.

स्टेप-4 : लॉगिन हो जाने के बाद उम्मीदवार के सामने उसका डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहाँ पर उम्मीदवार अपना HKRN PEA Score Card 2023 चेक कर सकते हैं.

अगर आप निगम के तहत सिलेक्शन प्रक्रिया को डिटेल में जानना चाहते हैं, तो यहाँ से देखें –

HKRN PEA Score Card 2023 Important Links

HKRN Portalhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/
HKRN Status Checkयहाँ देखें
HKRN Registrationयहाँ देखें
HKRN Feedbackयहाँ देखें
HKRN Updatesयहाँ देखें

Leave a Comment